श्राद्ध के समय पितरों को भोजन कैसे प्राप्त होता है?


By Sahil19, Sep 2024 08:00 AMnaidunia.com

पितरों तक भोजन कैसे पहुंचता है?

पितृ पक्ष में पितरों के लिए खाना बनाया जाता है और उन्हें अर्पित किया जाता है। सवाल खड़ा होता है कि श्राद्ध में पितरों तक खाना कैसे पहुंचता है। 

धरती पर आते हैं पितृ

श्राद्ध के दौरान पितृ धरती पर आते हैं। यही कारण है कि पितरों के लिए विशेष तौर पर खाना बनाकर उन्हें अर्पित किया जाता है।

इस रूप में आकर ग्रहण करते हैं भोजन

श्राद्ध के 16 दिनों में पितृ अलग-अलग रूप धारण करके धरती पर आते हैं। मान्यता के अनुसार पितृ गाय, कुत्ता, चींटी, कौआ और देवता के रूप में आकर भोजन करते हैं।

अग्नि के माध्यम से पहुंचता है भोजन

भोजन को अग्नि के माध्यम से भी पितरों तक पहुंचाया जाता है। इसके लिए हवन या पिंडदान के दौरान भोजन को अर्पित किया जाता है।

ध्यान और श्रद्धा से अर्पित करें

भोजनऐसा कहा जाता है कि ध्यान और सच्ची श्रद्धा से अर्पित किया गया भोजन पितरों तक जरूर पहुंचता है। खाना अर्पित करते समय पितरों से प्रार्थना जरूर करें कि वह आकर उसे ग्रहण करें। 

पितरों की आत्मा होती है संतुष्ट

श्राद्ध के दौरान भोजन सही विधि के तहत अर्पित करने से पितरों की आत्मा को संतुष्टि मिलती है। साथ ही, उनकी नाराजगी भी दूर होती है।

16 दिन चलता है श्राद्ध पक्ष

पितृ पक्ष 16 दिन तक चलते हैं। इस दौरान ही सभी के पितृ धरती पर आते हैं और परिवार वालों को आशीर्वाद देकर जाते हैं।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

यहां हमने जाना कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों तक खाना कैसे पहुंचता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पैरों में काला धागा बांधने से क्या नुकसान होते हैं?