सर्दियों में लड्डू गोपाल को कैसे नहलाएं?


By Ram Janam Chauhan04, Dec 2024 09:00 AMnaidunia.com

सर्दियों में लड्डू गोपाल की सेवा का खास ख्याल रखना पड़ता है, ताकि उन्हे ठंड से बचाया जा सके। ऐसे में इन टिप्स को फॉलों कर सकते हैं-

गुनगुने पानी से स्नान कराएं

सर्दियों के मौसम लड्डू गोपाल को गुनगुने पानी से नहलाएं। नहलाने के लिए कभी ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें।

तौलिए का इस्तेमाल करें

स्नान कराने के बाद लड्डू गोपाल को हमेशा नरम तौलिए या सूती कपड़े से साफ करें, ताकि उनके शरीर पर कहीं पानी ना रहे।

ये चीजें पहनाएं

लड्डू गोपाल को ऊन या गर्म कपड़ें पहनाएं। इसके अलावा स्वेटर या शॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इन चीजों का भोग लगाएं

लड्डू गोपाल को घी, मक्खन या गर्म दूध का भोग लगाना चाहिए। इससे उन्हें गर्माहट के साथ उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।

चंदन ना लगाएं

हमेशा ध्यान रखें कि सर्दियों में लड्डू गोपाल को चंदन का लेप ना लगाएं, क्योंकि इसमें ठंडक होती है। इसलिए, आप गुलाब जल या केसर इस्तेमाल कर सकते हैं।

रात के समय कंबंल ओढ़ाएं

रात के समय लड्डू गोपाल को ऊन का कंबंल या किसी गर्म चीज को ओढ़ाएं, ताकि उन्हें ठंड से बचाया जा सकें।

आस-पास गर्माहट रखें

ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल के आस-पास की जगहों पर गर्माहट रहे, इसके लिए हीटर का इस्तेमाल करना सही हो सकता है।

लड्डू गोपाल की सेवा करने से सुख-शांति और भगवान का आशीर्वाद मिलता है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

चांदी की पायल को तिजोरी में रखने से क्या होता है?