सिल्की बालों के लिए अंडा कैसे लगाएं?


By Ram Janam Chauhan27, Nov 2024 12:05 PMnaidunia.com

अंडा शरीर के अलावा बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और ओमेगा-3 बालों को मजबूत बनाते हैं। इसलिए, आज हम बतााएंगे कि अंडे का इस्तेमाल कर बालों को कैसे सिल्की बना सकते हैं-

अंडे के लगाने के फायदे

इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जैसे कि प्रोटीन और बायटिन, जो बालों को घना, मजबूत और सील्की बनाने में मदद करते हैं।

ऐसे करें तैयार

सबसे पहले बालों की लंबाई अनुसार एक कटोरी में 1 या 2 अंडे लें। इसके बाद एक चम्मच में नारियल तेल या जैतून तेल लेकर इसे मिक्स करें।

पेस्ट बनाएं

अंडे और तेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें, ताकि पेस्ट की तरह तैयार हो जाए, क्योंकि इसे फिर बालों पर लगाना आसान होगा।

बालों में ऐसे लगाएं

पेस्ट तैयार के बाद बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें, ताकि सिर के सभी हिस्सों में एक समान पेस्ट को लगाया जा सके।

मसाज करें

ब्रश या हाथों की मदद से तैयार किए अंडे के पेस्ट को सिर पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से स्कैल्प की मालिश करें, इससे बालों को पोषण बेहतर ढ़ंग से मिलता है।

30 मिनट तक रखें

एक बार बालों पर पेस्ट लगाने के बाद लगभग 20-30 मिनट तक छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी की मदद से बालों को साफ करें।

हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल

इस घरेलू नुस्खे को सप्ताह में कम से कम 2 बार जरूर इस्तेमाल करें, ताकि बालों को सिल्की, मजबूत और हेल्दी बनाने में मदद मिल सके।

अंडे को ऐसे इस्तेमाल करने से जल्द ही बालों को सिल्की बनाने में मदद मिल सकती है। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

कौन सी आदतें आपको अमीर बनाती हैं? चुंबक की तरह खिंचा आता है पैसा