हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। ऐसे में मंगलवार का दिन हनुमान जी का है। इस दिन पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं कि हनुमान जी से मन्नत कैसे मांगे-
मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद हनुमान जी की तस्वीर को स्थापित करने के बाद पूजा करें।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पूरे विधि-विधान से चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे जीवन में कोई भी परेशानी नहीं रहती है।
पूजा के दौरान हनुमान जी के सामने अपनी इच्छाएं बतानी चाहिए। वह अपने भक्तों की सारी इच्छाओं को पूरी करते हैं।
हर मंगलवार और शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और कृपा बनाए रखते हैं।
मंगलवार के दिन 'ॐ हं हनुमते नमः' मंत्र का जाप करने से सारी मनोकामना पूरी होती है और आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
ध्यान करते समय "श्री राम जय राम जय जय राम" का जाप करने से हनुमान जी के साथ भगवान राम की कृपा भी प्राप्त होती है।
ऐसे हनुमान जी से मन्नत मांग सकते हैं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM