दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय


By Arbaaj07, Aug 2023 03:14 PMnaidunia.com

दुकान

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति जब नई-नई दुकान खोलता है, तो ग्राहक आना पसंद नहीं करते हैं। आइए दुकान में ग्राहक बढ़ाने के कुछ उपायों के बारे में जानते हैं।

उपाय

ग्राहक बढ़ाने के ये उपायों सदी से चलती आ रही हैं। इन उपायों के की मदद से दुकान में ग्राहकों की संख्या को बढ़ाया जा सकता हैं।

नींबू -मिर्च

नींबू और मिर्च के को धागे में बांधकर दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें। ऐसा करने से दुकान से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। दुकान में धन की देवी की मूर्ति रखें और रोजाना पूजा-पाठ करें।

पीपल

पीपल के पेड़ पर देवी-देवताओं का वास करता है। पीपल के पत्ते को दुकान के आसन के नीचे रखें। ऐसा करने से ग्राहक खुद आने लगते हैं।

गल्ला

गल्ला में ही दुकान का पैसा रखा होता है। ऐसे में दुकान के गल्ले में एक सुपारी को जरूर रखें। ऐसा करने से धन में बरकत होती है।

मुख्य द्वार

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस दुकान का मुख्य द्वार साफ होता है उस दुकान में धन की देवी माता लक्ष्मी प्रवेश करती है।

धन कुबेर

ग्रहको को बढ़ाने के लिए आप दुकान में धन कुबेर की मूर्ति को भी रख सकते हैं। इनका संबंध धन से माना जाता है। 

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर की इस दिशा में लगाएं एलोवेरा का पौधा, जेब रहेगी भरी