माला जपते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
By Arbaaj
2023-03-27, 13:08 IST
naidunia.com
माला जाप
हिंदू धर्म में माला जाप करना काफी अहम और शुभ माना जाता हैं। लेकिन लोग अक्सर माला जपते समय छोटी-छोटी भूलकर देते हैं।
लाभदायक
भगवान के नाम पर माला जपना तभी सफल हो सकता है जब इसको सही से और नियमानुसार जापा जाए।
दाहिना हाथ
माला जपने का सही तरीका है कि माला जभी जापे तो उसे दाहिने हाथ में रखकर अंगूठे से फेरना चाहिए।
ह्रदय
माला को हमेशा ह्रदय के पास रखकर जपना चाहिए और याद रखने की माला नाभि के नीचे न जाए।
नाखून
माला जपते समय इस बात का ख्याल रखें कि माला के मानकों पर नाखून का बिल्कुल भी इस्तेमाल न हो।
मध्यमा उंगली
ऐसा धार्मिक मान्यता है कि संतान प्राप्ति और शांति के लिए माले को अंगूठे पर रखकर मध्यमा उंगली से फेरना चाहिए।
अनामिका उंगली
माना जाता है कि अगर अनामिका उंगली से माला फेरने से मोक्ष की प्राप्ति हो सकती हैं।
मनक
जप के लिए 27, 54, 108 मनकों की जपमाला का प्रयोग करना शुभ माना जाता हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
नवरात्रि में इन वास्तु उपाय को करें, समस्याएं होंगी दूर
Read More