तवे पर रोटी या अन्य किसी चीज को बनाने के कारण गंदा हो जाता है और जल्द ही साफ नहीं होता है जिसकी वजह से तवा देखने में गंदा लगता है।
तवा को आसानी से साफ कर पाना काफी मुश्किल काम होता है। आइए आज जानते है कि ऐसे गंदे तवे को चुटकी में साफ कर सकते है।
तवे को साफ करने के लिए आपको नींबू का रस, नमक, शैंपू और पानी की बस जरूरत होगी और आपका तवा चंद मिनटों में साफ हो जाएगा।
तवे को साफ करने के लिए पहले गैस को साफ करें और उस चूल्हे पर गंदे तवे पर रखें दें। अब तवे पर शैंपू 1 चम्मच नमक और नींबू का रस निचोड़ दें।
तवे पर इन तीनों चीजों को रखकर अच्छे से मिस्क करें। इस बात का ध्यान रखें कि तीनों चीज तवे के हर कोन-कोन तक पहुंचे।
अब तवे पर नींबू के छिलके से हल्का-हल्का रगड़े। ऐसा करने से तवा का गंदा और तेल तवे से साफ होने लगेगा।
अब तवे को चूल्हे से उतार के उसे साफ पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से तवे पर जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगा।