कान में भर गया है मैल, आजमाएं ये 4 तरीके


By Arbaaj11, Jul 2023 05:39 PMnaidunia.com

कान की सफाई

अक्सर देखा जाता है कि जब कान में मैल जम जाता है। कान में जमी मैल को निकालने के लिए लोग कॉटन का इस्तेमाल करते है, लेकिन ये खतरनाक साबित हो सकता है।

घरेलू उपाय

कान में जमी मैल को निकालने के लिए आप इन 4 आसान घरेलू नुस्खों को आजमा सकते है। इन नुस्खों से मैल आसानी से निकाला जा सकता हैं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा कान से मैल निकालने के लिए कारगर होता है। 2 चम्मच पानी में थोड़ी से बेकिंग सोडा मिलाकर कान में डालें और 2 मिनट बाद कान को साफ कर लें।

लहसुन का तेल

आपने अक्सर दादी-नानी से सुना होगा की कान में मैल जमने पर लहसुन के तेल का इस्तेमाल करने के लिए। कान में इसके तेल को डालने से मैल जल्द ही निकल जाता है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग आमतौर पर कान में गंदगी और ईयरवैक्‍स को हटाने के लिए किया जाता है। इसको कान में डालने से बुलबुले होने लगते है और मैल आसानी से निकल जाता है।

एप्पल साइडर

एप्पल साइडर विनेगर के इस्तेमाल से भी कान की गंदगी को दूर किया जा सकता है। इसमें अम्लीय गुण होते हैं, इसलिए यह ईयर वैक्‍स को बाहर निकालने में सहायक है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जिम शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें