पत्नी के गुस्से को काबू कैसे करें?


By Ayushi Singh27, Jul 2024 12:24 PMnaidunia.com

हर रिश्ते में मनमुटाव या नोक-झोंक होते रहते हैं। सारे दिन पति अपने काम में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण वह पत्नी को समय नहीं देते हैं और पत्नी गुस्सा हो जाती है। आइए जानते हैं कि पत्नी के गुस्से को काबू कैसे करें-

नाराजगी की वजह जानें

अगर आपकी पत्नी किसी वजह से नाराज है, तो उस नाराजगी की वजह जानें और उन्हें मनाएं। ऐसा करने से पत्नी का गुस्सा शांत हो सकता है।

पत्नी को दें आराम

पत्नी रोजाना घर के काम करके थक जाती है। कभी उनके साथ काम में हाथ बटाएं और उनका काम खुद करें। इससे पत्नी खुश रहेगी और गुस्सा भी नहीं करेगी।

समय बिताएं

हर पति को ऑफिस से आने के बाद पत्नी के साथ रोजाना समय बिताना चाहिए। उनके भी हाल-चाल पूछना चाहिए। इससे पत्नी को आपसे कोई नाराजगी नहीं रहेगी, बल्कि वह खुश रहेगी।

न करें अनदेखा

कभी-भी पत्नी की बातों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इससे पत्नी को गुस्सा आता है। इसलिए पत्नी की बातों को सुनना चाहिए और उन्हें बाद में समझना चाहिए।

तारीफ करें

अगर पत्नी ज्यादा गुस्सा करती है, तो उसकी समय-समय पर तारीफ करें। इससे पत्नी का गुस्सा जल्दी शांत हो सकता है और वह आपकी बातों को समझ सकती है।

शॉपिंग पर ले जाएं

अगर पत्नी ज्यादा गुस्सा हो जाती है, तो उन्हें शॉपिंग पर ले जाएं। इससे उनका मन खुश रहेगा और गुस्सा भी शांत हो जाऐगा।

इन कारणों से पत्नी के गुस्से को काबू कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बिस्तर पर 1 गलती करने से हो जाएंगे कंगाल