मोर पंख से नवग्रह कैसे ठीक करें?


By Ayushi Singh11, May 2025 06:14 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में मोर पंख का विशेष महत्व है और इसे घर में रखने से सुख-शांति का वास होता है। आइए जानते हैं कि मोर पंख से नवग्रह कैसे ठीक करें-

दूर होता है वास्तुदोष

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मोर पंख रखने से वास्तुदोष दूर होता है और इससे खुशियों का आगमन होता है।

गुरु ग्रह के लिए

गुरुवार के दिन पांच मोर पंख लें और उसमे पीले रंग का धागा बांध लें। साथ ही, एक थाली में पंखों के साथ पांच सुपारियां रखें और गंगाजल का छिड़काव करें।

बुध ग्रह के लिए

बुधवार के दिन छ मोर पंख लें और उसमें हरे रंग का धागा बांध लें। साथ ही, थाली में पंखों के साथ छ सुपारियां रखें और गंगाजल का छिड़काव करें।

मंगल ग्रह के लिए

मंगलवार के दिन सात मोर पंख लें और उसमें लाल रंग का धागा बांध लें। साथ ही, थाली में पंखों के साथ सात सुपारियां रखें और गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने से मंगल ग्रह शांत होता है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु के अनुसार, घर में मोर पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

बनी रहती है सुख-शांति

घर में मोर पंख रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और इससे खुशियों का आगमन होता है। साथ ही, तनाव दूर होता है।

मोर पंख से नवग्रह ऐसे ठीक करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

Positive रहने के लिए इन 5 मंत्रों का रोजाना करें जाप