हिंदू धर्म में मोर पंख का विशेष महत्व है और इसे घर में रखने से सुख-शांति का वास होता है। आइए जानते हैं कि मोर पंख से नवग्रह कैसे ठीक करें-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मोर पंख रखने से वास्तुदोष दूर होता है और इससे खुशियों का आगमन होता है।
गुरुवार के दिन पांच मोर पंख लें और उसमे पीले रंग का धागा बांध लें। साथ ही, एक थाली में पंखों के साथ पांच सुपारियां रखें और गंगाजल का छिड़काव करें।
बुधवार के दिन छ मोर पंख लें और उसमें हरे रंग का धागा बांध लें। साथ ही, थाली में पंखों के साथ छ सुपारियां रखें और गंगाजल का छिड़काव करें।
मंगलवार के दिन सात मोर पंख लें और उसमें लाल रंग का धागा बांध लें। साथ ही, थाली में पंखों के साथ सात सुपारियां रखें और गंगाजल का छिड़काव करें। ऐसा करने से मंगल ग्रह शांत होता है।
वास्तु के अनुसार, घर में मोर पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
घर में मोर पंख रखने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और इससे खुशियों का आगमन होता है। साथ ही, तनाव दूर होता है।
मोर पंख से नवग्रह ऐसे ठीक करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM