गर्मियों के मौसम में अक्सर हम चेहरे को तो तेज धूप से बचा लेते हैं, लेकिन तेज धूप के कारण हाथ काले हो जाते हैं। यह समस्या ज्यादातर धूप में निकलने, बाइक या स्कूटी चलाने के कारण होती है।
अगर तेज धूप के कारण आपके भी हाथ-पैर काले हो गए हैं, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से इस परेशानी में आराम मिलेगा।
हाथों से कालापन हटाने के लिए आप 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर हाथों पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे हाथों को चमकदार बनाने में मदद मिलती है।
हाथों का कालापन हटाने के लिए रात को सोने से पहले फ्रेश एलोवेरा जेल उस पर लगाएं और इसे रात भर लगा छोड़ दें।
हाथों की रंगत को पहले जैसा करने के लिए उबटन लगाएं। इसके लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे हाथों पर लगाकर 20 मिनट रखें, फिर हल्के हाथों से धो लें
हाथों की रंगत को ठीक करने के लिए बर्फ से सिकाई करें। इसके लिए बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर हाथों पर 5-10 मिनट रगड़ें। इससे सनबर्न और जलन से राहत मिलती है।
हाथों को निखारने के लिए 1 चम्मच ओट्स और 2 चम्मच दूध मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे हाथों पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें। ये डेड स्किन हटाता है और स्किन को साफ करता है।
तेज धूप ने कर दिया है हाथों को काला? ऐसे पाएं खोया ग्लो। इसी तरह की लाइफस्टाइल की खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ