हल्दी से टोटका कैसे करें?


By Ayushi Singh25, Apr 2025 05:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है। यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि जीवन में संपन्न भी लाती है। आइए जानते हैं कि हल्दी से टोटका कैसे करें-

जल में हल्दी मिलाकर अर्पित करें

विवाह में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है।

हल्दी के पानी से स्नान करें

कहा जाता है कि हल्दी के पानी से स्नान करने से जीवन में चल रही परेशानियों से राहत मिलती है और इससे शुभ परिणाम मिलते हैं।

हल्दी का दान करें

भगवान विष्णु को हल्दी बेहद प्रिय है और इस चीज का दान करने से विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

धन संबंधित समस्या होती है दूर

कहा जाता है कि हल्दी का दान करने से धन संबंधित समस्या दूर होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

सिरहाने पर रखें

अगर रात के समय बुरे सपने आते हैं तो हल्दी की गांठ को सिरहाने पर रखें। ऐसा करने से रात के समय बुरे सपने नहीं आते हैं।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

माना जाता है कि पीले धागे में हल्दी गले में धारण करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है और इससे सकारा मक ऊर्जा बनी रहती है।

हल्दी से टोटका ऐसे करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अक्षय तृतीया पर किस रंग के कपड़े खरीदना होता है शुभ