नरक से बचने के लिए क्या करना चाहिए?


By Prakhar Pandey09, Mar 2024 06:09 PMnaidunia.com

मृत्यु और जीवन

किसी भी जीवात्मा अर्थात प्राणी के जीवन के अन्त को मृत्यु कहते हैं, लालच, मोह,रोग,कुपोषण के परिणामस्वरूप होती है। आइए जानते है नरक से बचने के लिए क्या करनी चाहिए?

पुराणों में नरक का वर्णन

मृत्यु शब्द ही नहीं बल्कि एक परम पवित्र मंगलकारी देवी है। पुराणों के अनुसार, नरक चतुर्दशी तिथि और नरक पूर्णिमा का वर्णन मिलता है।

न करें ये गलती

अगर आप मृत्यु के बाद अच्छा जीवन चाहते है तो जीवित रहते हुए ज्यादा से ज्यादा पुण्य कर्म करें। जीवन में किया हुआ घंगोर पाप ही नर्क का दरवाजा खोलते है।

श्रहरि के मंत्रों का जाप

श्रहरि विष्णु के मंत्रों के जाप से भी नरक से छुटकारा मिल सकता है। गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र और नमो नारायण मंत्र का जाप करने से नरक से मुक्ति मिल सकती है।

नरक चतुर्दशी

नरक चतुर्दशी तिथि के दिन कालिका माता, भगवान श्री कृष्ण और हनुमान जी की विधिवत पूजा करने से नरक से भी छुटकारा मिल सकता है।

वाजपेयी यज्ञ

वेदों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि वाजपेयी जैसे यज्ञों को करने से नरक से भी छुटकारा मिल सकता है। साथ ही, पुण्य कर्मों को करने से भी उचित लाभ मिलता है।

एकादशी, प्रदोष या शिव चतुर्दशी

एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत या शिव चतुर्दशी व्रत रखने से भी नरक से छुटकारा मिल सकता है। इन तिथियों पर व्रत रखने से नरक से छुटकारा मिल सकता है।

लगाएं ये पेड़

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, नरक से बचने के लिए तीन कैथ, तीन बेल, तीन आंवला, 5 आम के पेड़, एक पीपल और एक नीम का पेड़ लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके नरक में जाने की संभावना कम हो जाती है।

अगर नरक जाने से बचने से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

100 साल बाद शुक्र और बुध के गोचर से इन 3 राशियों को होगा लाभ