हेल्दी डाइट से कैसे पाएं चमकती त्वचा


By Sahil17, Sep 2024 01:19 PMnaidunia.com

ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुछ हेल्दी फूड्स खाने से भी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।

हरी सब्जियां खाएं

डाइट में पालक जैसी पौष्टिक हेल्दी सब्जियों को डाइट में शामिल कर लें। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है और एजिंग के असर को चेहरे पर नजर आने से रोका जा सकता है। 

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है। शरीर में पानी की कमी होने पर त्वचा का रूखापन बढ़ सकता है।

ग्रीन टी पिएं

एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी का सेवन करने से त्वचा को साफ और चमकदार बनाने में काफी हद तक मदद मिलती है।

एवोकाडो खाएं

एवोकाडो में विटामिन- E और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं, जिसे नियमित तौर पर खाने से चेहरे को नेचुरल तौर पर चमकदार बनाया जा सकता है।

फाइबर युक्त फूड्स खाएं

डाइट में फाइबर युक्त फूड्स जरूर शामिल करें। इससे पाचन तंत्र सही से काम करता है और स्किन संबंधी समस्याएं भी कम होती हैं।

विटामिन- C युक्त फल खाएं

संतरे, नींबू जैसे विटामिन- C से भरपूर फलों को डाइट का हिस्सा बना लें। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है और स्किन संबंधी समस्या दूर हो जाती है।

संतुलित मात्रा में प्रोटीन लें

ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में प्रोटीन युक्त फूड्स को शामिल करें। इससे त्वचा को नेचुरल तौर पर चमकदार बनाने में मदद मिलती है।

यहां हमने जाना कि किन फूड्स का सेवन करने से चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोजाना खाएं कच्चे बादाम, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग