कई बार धूप, धूल और प्रदूषण के कारण स्किन में डलनेस की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि इससे घबराने की कोई बात नहीं है। कुछ आसान घरेलू उपायों से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
आज हग इस लेख में जानेंगे कि मुल्तानी मिट्टी की मदद से स्किन की गहराई से सफाई कैसे करें और साथ ही खोया हुआ निखार वापस कैसे पाएं?
स्किन से डलनेस दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल कारगर है। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं, फिर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और दही फायदेमंद है। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच ताजा दही मिलाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं।
नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो स्किन का कालापन दूर करते हैं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
हल्दी स्किन को चमकदार बनाती है और झाइयां दूर करती है। वहीं, मुल्तानी मिट्टी डार्क स्पॉट्स और टैनिंग को कम करता है। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1/2 चम्मच हल्दी और गुलाब जल मिलाएं। इसे चेहरे और टैनिंग वाली जगह पर लगाएं।
स्किन को चमकदार बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। से चेहरे या डार्क एरिया पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें।
मुल्तानी मिट्टी से कालापन ऐसे दूर करें। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com