कोहनी के कालेपन को जल्दी कैसे दूर करें?


By Ritesh Mishra17, Apr 2025 02:00 PMnaidunia.com

महिला हो या पुरुष हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। स्मार्ट दिखने के लिए लोग चेहरे पर तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिससे फेस की गंदगी तो साफ हो जाती है, लेकिन हाथों की कोहनी ऐसी ही रह जाती है।

काली कोहनी को साफ कैसे करें?

काली कोहनी शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। यह देखने में तो भद्दा लगता ही है, साथ ही इसे हटाना भी मुश्किल होता है। अगर आप भी काली कोहनी की समस्या से परेशान हैं, तो आज हम इस लेख में कोहनी की स्किन टोन लाइट करने के कुछ उपाय बताएंगे।

साफ कोहनी के लिए शहद और नींबू

कोहनी को साफ करने के लिए शहद और नींबू आपके काम आ सकता है। इसके लिए एक नींबू को काटकर उसका रस निकालें। फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे कोहनी पर 15-20 मिनट लगाएं और फिर धो लें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से काफी जल्दी रिजल्ट देखने को मिलता है।

साफ कोहनी के लिए बेकिंग सोडा का स्क्रब

कोहनी से डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए बेकिंग सोडा के स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इसे 5-10 मिनट तक अच्छे से स्क्रब करें, फिर कोहनी को ठंडे पानी से धो लें।

कोहनी साफ करने के लिए टमाटर

कोहनी का कालापन हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक टमाटर को मिक्सी में पीस लें। फिर इसे 20 मिनट तक कोहनी पर लगा कर रखें। इसके बाद कोहनी को हल्के गर्म पानी से धो लें।

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

कोहनी का कालापन हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए ताजा एलोवेरा जेल को निकालकर कोहनी पर लगाएं। फिर इसे 20 मिनट रहने दें, फिर धो लें। इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं।

आलू से कहें काली कोहनी को अलविदा

कोहनी का कालापन हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल करें। इसके लिए आलू के रस को निकालकर कोहनी पर 20 मिनट तक लगा कर रखें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।

कोहनी के कालेपन को जल्दी दूर करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Blackheads होने पर एलोवेरा कैसे लगाएं?