घर से छिपकली भगाने के आसान तरीके


By Prakhar Pandey20, Aug 2023 08:11 AMnaidunia.com

छिपकली

छिपकली हर घर में होती है, दीवार पर दिखने वाली छिपकलियां अगर आप पर गिर जाए तो बीमारी फैलाने का काम करते है। आइए जानते है छिपकली भगाने के आसान तरीकों के बारे में।

घरेलू तरीके

घर से छिपकलियों को भगाने के लिए घरेलू तरीकों का उपयोग करना चाहिए। इन नुस्खों को अपनाने से छिपकलियां हमेशा के लिए घर से दूर हो सकती है।

अंडे के छिलके

जहां और जिस कमरे में अंडे के छिलके ज्यादा हो इस कमरे में अंडे की छिलकी रख दे। इसकी महक से छिपकलियां दूर भागती है।

लौंग

लौंग पाउडर को घर के कोने कोने में रखने से भी छिपकलियां दूर भागती है। लौंग की महक भी इनके बर्दाश्त के बाहर होती है।

स्प्रे

छिपकली को भगाने के लिए प्याज, लहसुन, लौंग पाउडर में डिटॉल मिक्स करके होममेड स्प्रे बना ले। इस स्प्रे को दीवारों पर जहां ज्यादा छिपकलियों मंडराती है वहां करना चहिए।

लहसुन

लहसुन को काटकर उसे पीसे और छानकर स्प्रे बना लें। इस स्प्रे के उपयोग से भी छिपकलियां दूर भागती है।

नेप्थलीन की गोली

अलमारी के ऊपर या घर के कोने में नेप्थलीन की गोली रखने से आप छिपकलियों को दूर भगा सकते है।

दवाई

घर से छिपकलियों को दूर भगाने या मारने के लिए आप मेडिकल स्टोर से उसे परमानेंट मारने की दवाइयां भी ला सकते हैं। हालांकि, इससे वह घर में ही मर जाएंगी और बदबु करेंगी।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ओट्स खाने से मिलते हैं अद्भुत फायदे