हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का विशेष महत्व है। इस पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और उनकी कृपा भी बनी रहती है। आइए जानते हैं कि पीपल की जड़ से छुटकारा कैसे पाएं-
अगर पीपल के पेड़ से छुटकारा पाने चाहते हैं, तो रविवार के दिन पीपल की जड़ को उखाड़ कर घर से दूर फेक दें। इससे पीपल की जड़ से छुटकारा पाया जा सकता है।
पीपल के पेड़ के नीचे एक नींबू और छ मिर्च को रख दें। इसे 3 घंटे पहले रखें, क्योंकि दीवार से पीपल का पेड़ आसानी से निकाला जा सकता है।
जब घर में पीपल का पेड़ उगने लगे , तो उसे बड़ा न होने दें। पहले ही उसे निकाल कर घर से दूर लगा दें।
सोमवार से शुक्रवार के बीच में इस पीपल के पेड़ को नहीं उखाड़ना चाहिए, क्योंकि वहां पर लक्ष्मी जी का वास होता है।
अगर पीपल की जड़ से छुटकारा पाने चाहते हैं,तो पीपल के पेड़ के नीचे नमक डाल दें। इससे भी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।
जहां पर पीपल की जड़ हो उस जगह को बाद में साफ करके बंद कर देना चाहिए। इससे दोबारा पीपल का पेड़ नहीं उगता है।
इन कारणों से पीपल की जड़ से छुटकारा पाया जा सकता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM