चावल को घुन से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय


By Ram Janam Chauhan14, May 2025 04:27 PMnaidunia.com

लंबे समय तक चावल को रखने से इसमें घुन लगने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इससे बचाव करने के लिए आप इन 5 घरेलू उपायों को फॉलो कर सकते हैं।

लाल मिर्च रखें

अगर आप चावल में लाल मिर्च रखते हैं, तो इससे घुन लगने से रोकने में मदद मिल सकती है। साथ ही, इससे चावल लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।

तेजपत्ते को चावल में रखें

चावल के डिब्बे में अगर आप तेजपत्ते को रखते हैं, तो इससे किसी भी तरह के कीड़े नहीं पनपते हैं और चावल सुरक्षित रहता है।

नीम के पत्तों को चावल में रखें

ताजा नीम के पत्तों को सूखाकर इसे चावल में रखें। ऐसा करने से इसमें किसी भी प्रकार के कीड़ों को लगाने से बचाने में मदद मिल सकती है।

सूरज की रोशनी में रखें

अगर आप चावल को समय-समय पर सूरज की रोशनी में रखते हैं, तो इससे घुन लगने से बचाने में मदद मिल सकती है।

साफ डिब्बे में रखें

चावल को कभी भी खुले में ना रखें। इसे एयर टाइट और साफ डिब्बे में रखें। ऐसा करने से इसे घुन लगने से बचाने में मदद मिलती है।

डॉक्टर से परामर्श लें

अगर आपको लाल मिर्च, तेजपत्ते और नीम की पत्तियों से कोई समस्या है, तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

कपालभाति प्राणायाम इन 5 समस्याओं का है समाधान