घर पर ही उगाएं काजू, यहां जानें तरीका


By Ritesh Mishra14, May 2025 01:10 PMnaidunia.com

काजू खाना हर किसी को पसंद होता है। यह स्वाद में जितने अच्छे होते है, सेहत के लिए भी इतने ही बढ़िया होते हैं। घर पर भी इसकी खेती की जा सकती है।

घर पर काजू कैसे उगाए?

काजू की खेती आमतौर पर गोवा, केरला, ओडिसा, महाराष्ट्र और यूपी में की जाती है। इसकी खेती करने के लिए हमेशा हाइब्रिड वैरायटी का चुनाव करें।

काजू के बीज का चुनाव

काजू के पौधे आमतौर पर तकरीबन 3 साल में फल देने के लिए तौयार होते हैं। काजू का पेड़ उगाने के लिए ताजा काजू के बीज लें। इस बीज को 24 घंटे पानी में भिगोकर रखें।

बड़े आकार के गमले का चुनाव

काजू के बीज लगाने के लिए एक बड़े आकार का गमला लें। इस गमले में अच्छा जल निकासी वाली मिट्टी भर दें। फिर बीज को गमले के बीच में रोपें व इसे मिट्टी से ढक दें।

धूप वाली जगह पर रखें गमला

इस बात का ध्यान रहें कि गमले को अच्छी धूप वाली जगह पर रखें और इसकी मिट्टी को नम रखें, लेकिन गीला ना होने दें।

खाद डालना ना भूलें

अगर आप चाहते है कि यह पेड़ काजू से लद जाए तो इसमें नियमित रूप से खाद डालना न भूलें। साथ ही नए पत्ते निकलने पर पानी से स्प्रे करें।

धैर्य रखना है जरूरी

इस बात का ध्यान रहे कि काजू का पेड़ 1-2 महिने में नहीं उग जाता है। इसे समय लगता है। साथ ही काजू के पेड़ से फल तकरीबन 3-4 साल बाद मिलता है।

घर पर ही उगाएं काजू, यहां जानें तरीका। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

घर को ठंडा रखेगा डस्टबिन में जाने वाला यह कूड़ा