मेथी दाना बालों के लिए रामबाण माना जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल बाल में सही ढंग से करना चाहिए तभी फायदा मिलता है। आइए जानते है बालों में मेथी दाना कैसे लगाएंं?
बालों में मेथी लगाना बेहद ही फायदेमंद होता है। दरअसल, मेथी में पोषक तत्व पाए जाते है, जो बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है।
मेथी में प्रोटीन, विटामिन, पोटेशियम, फैट, आयरन और जिंक जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें निकोटिनिक एसिड भी पाया जाता है, जो बालों को अंदर से पोषण देता है।
बालों में मेथी लगाने के लिए सबसे पहले रात को 1 गिलास पानी में मेथी दाना भिगोकर रख दें। सुबह उस पानी को छानकर दाना अलग करें।
अब भिगो हुए मेथी दाना को पीस लें। ध्यान रखें कि मेथी दाना अच्छे से यानी बिल्कुल बारीक तरीके से पीसें। इस तरह से मेथी का पेस्ट तैयार कर लें।
बालों में मेथी दाना पेस्ट लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह से धोएं ताकि पेस्ट अच्छे से बालों में लग पाए।
बालों को पानी से धोने के बाद अब मेथी दाना का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को कम से कम बालों में 30 मिनट तक लगा रहने दें।
30 मिनट के बाद बालों में शैंपू कर लें ताकि मेथी दाना की बदबू बालों से दूर हो जाए। इस तरीके से मेथी दाने का इस्तेमाल करके बालों को लंबा कर सकते है।