अगर बच्चा होमवर्क नहीं करता है तो क्या करें?


By Ritesh Mishra06, May 2025 03:12 PMnaidunia.com

बच्चों को होमवर्क कराना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं है क्योंकि उनके पास कई बहाने पहले ही होमवर्क न करने के तैयार रहते हैं। ऐसे में मां-बाप को होमवर्क करवाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

बच्चों को होमवर्क कैसे करवाएं?

ऐसे में आज हम बच्चों को होमवर्क करने के लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए है, जिससे होमवर्क इंटरेस्टिंग बन सकता है। चलिए जानते हैं, वो टिप्स क्या है?

होमवर्क को इंटरेस्टिंग बनाएं

अगर बच्चे को लगे कि पढ़ाई कोई बोझ नहीं है, तो वो उसमें रुचि लेगा। इसलिए पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए चार्ट, रंगीन पेन, स्टिकर्स या क्विज़ की मदद लें।

फ्रेंडली महौल बनाएं

बच्चे कई बार डांट के डर के कारण होमवर्क करने को रेडी नहीं होते हैं। इसलिए सबसे पहले फ्रेंडली माहौल बताएं, ताकि बच्चा राजी से पढ़ने को तैयार हो जाए।

बच्चे को ब्रेक दें

स्कूल से तुरंत आने के बाद बच्चे पर होमवर्क निपटाने का प्रेशर न दें। इसकी जगह पर कुछ देर के लिए उसे ब्रेक दें। इससे वो फिर से एनर्जेटिक होकर गृह कार्य कर सकेगा।

मोबाइल और टीवी से दूर रखें

बच्चे के होनवर्क करते समय फोन और टीवी को दूर रखें। ध्यान भटकाने वाली चीजें बंद होंगी तो बच्चा बेहतर फोकस कर सकेगा।

रूटीन बनाएं

बच्चे का होमवर्क कराने के लिए रूटीन बनाएं। जब पढ़ाई, खेलना और आराम कम होगा तो वो मन लगा कर अपना काम कर सकेगा।

अगर बच्चा होमवर्क नहीं करता है तो ये करें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

रात को बिना कपड़ों के सोने के क्या फायदे हैं?