जानिए लड़कियों को इंप्रेस करने के आसान टिप्स


By Prakhar Pandey04, Apr 2023 12:36 PMnaidunia.com

झिझक

लड़के अक्सर लड़कियों को इंप्रेस तो करना चाहते हैं पर झिझक और 'क्या बात करें' के चलते उनकी हिम्मत नहीं पड़ती हैं। आज हम आपको बताएंगे लड़कियों को इंप्रेस करने की टिप्स।

लुक पर काम करें

अगर आप सच में अपने किसी क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने हुलिये पर काम करें। आप की जैसी भी पर्सनालिटी हो सबसे पहले अपने ड्रेसिंग सेंस पर काम करें।

बॉडी लैंग्वैज

सिर्फ लड़की को इंप्रेस करने के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी अपनी बॉडी लैंग्वेज को ठीक करें।

बातचीत

लड़की को इंप्रेस करने के लिए सबसे जरूरी हैं उससे बातचीत। अगर आप किसी लड़की को पसंद करते हैं तो सबसे पहले उससे दोस्ती करें।

बोलने से पहले सोचे

लड़की से फ्रेंडली होने के बावजूद भी उसके सामने गलत और अमर्यादित शब्दों का उपयोग न करें। उनसे बात करते वक्त उन्हें महसूस कराएं कि वो क्यूं आपके लिए स्पेशल हैं।

ज्यादा से ज्यादा सुने

लड़की को इंप्रेस करने की सबसे जरूर टिप यह हैं कि आप उसे ज्यादा से ज्यादा सुने और उसे बीच में न टोंके। उनकी अच्छी बातों की तारीफ भी करें।

प्रपोज

किसी भी लड़के के लिए सबसे टफ मोमेंट होता हैं उस लड़की को प्रपोज करना, जिसे वो पसंद करता हो। इसलिए प्रपोज करते समय बिल्कुल कॉन्फिडेंट रहें और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें।

इजहार

प्यार का इजहार करने से पहले उसके लिए प्यारा-सा गिफ्ट ले जाएं, सामान्य बातचीत करके माहौल बनाएं और सही मौका देखकर अपने प्यार का इजहार कर दें।

परिणाम

लड़की को इंप्रेस करने की जद्दोजहद में कभी भी उस पर प्रेशर न डालें कि वो आपको एक्सेप्ट कर लें। बस अपनी बात रखें और लड़की का आपके प्रति जो भी फैसला हो उसे कबूल कर लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

Beauty Tips: जिलेटिन फेस मास्क के इस्तेमाल से त्वचा में आए स्वाभाविक निखार