दिमाग को चिंता मुक्त कैसे रखें?


By Sahil23, Jan 2024 02:49 PMnaidunia.com

तनाव में रहना

ऑफिस में काम के प्रेशर या जिंदगी की परेशानियों के चलते ज्यादातर लोग तनाव में रहते हैं। स्ट्रेस का बुरा असर क्रिएटिविटी पर भी पड़ता है।

स्ट्रेस फ्री माइंड

तनाव ग्रस्त व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने दिमाग का स्ट्रेस फ्री रखने की कोशिश करें।

डेली रूटीन की आदतें

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए डेली रूटीन में कुछ आदतों को शामिल करना होगा। मेडिटेशन और योग करने जैसी आदतों के चलते आप खुद का बचाव तनाव से कर पाएंगे।

पर्याप्त नींद है जरूरी

तनाव से खुद का बचाव करने के लिए पर्याप्त नींद लेनी जरूरी है। दरअसल, नींद की कमी की वजह से भी इंसान स्ट्रेस की गिरफ्त में आ जाता है।

खुद को रिलैक्स रखें

अगर आप तनाव से ज्यादा परेशान रहते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि खुद को रिलैक्स रखें। ज्यादा स्ट्रेस महसूस होने पर लंबी सांस लें और कुछ देर के लिए शांत रहें।

डाइट में बदलाव करें

खाने-पीने की चीजों का हमारे दिमाग की सेहत पर काफी असर पड़ता है। इस वजह से जरूरी हो जाता है कि हेल्दी चीजों का ज्यादा सेवन करें।

मदद लेने में संकोच न करें

अक्सर लोग दूसरों से मदद लेने में संकोच करते हैं और इस बात को लेकर तनाव में भी रहते हैं। खैर, ऐसा करना दिमाग की सेहत के लिए सही नहीं होता है।

कुछ नया सीखें

तनाव से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का बेहतरीन विकल्प है कि रोजाना कुछ नया सीखें। नई चीजों को सीखने से आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन 3 चीजों के साथ गुलाब जल स्किन पर न लगाएं, आएगा कालापन