बिना कूलर के घर को ठंडा कैसे रखें?


By Ritesh Mishra07, Jun 2025 01:00 PMnaidunia.com

इस समय पूरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। इसके बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।

घर को बिना कूलर के ठंडा कैसे रखें?

अगर आप भी इस भीषण गर्मी से परेशान है और घर को बिना कलर के ठंडा रखना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में आपको ऐसे टिप्स देंगे, जिसकी मदद से घर बिना कलर के ठंडा रहेगा।

दिन में खिड़कियां बंद रखें

घर को ठंडा रखने के लिए दिन के समय खिड़कियां बंद रखें। दिन के समय धूप और गर्म हवा घर के अंदर न घुसे, इसके लिए खिड़कियां, दरवाजे और परदे बंद रखें।

मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें

घर को ठंडा रखने के लिए गहरे रंग के मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें। यह सूरज की गर्मी को अंदर आने से रोकते हैं।

गीले पर्दे का इस्तेमाल करें

खिड़कियों पर गीली चादरें या तौलिया टांग दें। जब हवा इनसे टकराएगी तो ठंडी होकर कमरे में आएगी।

पंखे के सामने रखें बर्फ की ट्रे

पंखे के सामने एक कटोरी या बाउल में बर्फ रखें। पंखा जब उस पर हवा मारेगा, तो कमरे में ठंडक महसूस होगी।

घर के अंदर पौधे लगाएं

घर के अंदर मनी प्लांट, एलोवेरा, स्नेक प्लांट जैसे इंडोर प्लांट्स कमरे की गर्मी को सोखते हैं और हवा को ठंडा करते हैं।

बिना कूलर के घर को ठंडा ऐसे रखें। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

क्यों कुछ लोग बात-बात पर बोलते है झूठ