गर्मियां आते ही लोगों को डर सताने लगता है कि अब इस गर्मी से घर के भीतर कैसे राहत मिल पाएंगा।
यदि आप भी चाहते है कि आपका रूम बिना एसी और कूलर के भी ठंडा रहे तो चलिए इन कुछ कारगर उपाय के बारे में जानते हैं।
घर की बालकनी को पौधों से कोशिश करें की हरा भरा रहें क्योंकि पौधे बाहर की ठंडी हवा रूम तक आसानी से आ सकें।
शाम को जब धूप खत्म हो जाए तो छत पर जाकर ठंडा पानी छिड़के इस उपाय के बाद रूम में पंखा चलाने पर ठंडी हवा आती है।
गर्मियों में हल्का रंग काफी महत्व रखता है। रूम का कलर जितना हल्का होगा कमरा उतना ही ठंडा रहेगा। इसलिए रूम में हल्का कलर ही कराएं।
रूम को ठंडा रखने के लिए जरूरी है कि आपके रूम का बेडशीट भी बेहतर हो, आप रूम को ठंडा रखने के लिए कॉटन का बेडशीट इस्तेमाल कर सकते है।
दोपहर के समय कमरे की सारी खिड़कियों को बंद रखने की कोशिश करें क्योंकि बाहर की धूप से रूम में काफी गर्मी बढ़ती है।