गर्मियों में रूम को ठंडा करने के लिए क्या करें?


By Arbaaj23, May 2023 07:38 PMnaidunia.com

गर्मी

गर्मियां आते ही लोगों को डर सताने लगता है कि अब इस गर्मी से घर के भीतर कैसे राहत मिल पाएंगा।

उपाय

यदि आप भी चाहते है कि आपका रूम बिना एसी और कूलर के भी ठंडा रहे तो चलिए इन कुछ कारगर उपाय के बारे में जानते हैं।

पौधे लाएं

घर की बालकनी को पौधों से कोशिश करें की हरा भरा रहें क्योंकि पौधे बाहर की ठंडी हवा रूम तक आसानी से आ सकें।

छत पर पानी

शाम को जब धूप खत्म हो जाए तो छत पर जाकर ठंडा पानी छिड़के इस उपाय के बाद रूम में पंखा चलाने पर ठंडी हवा आती है।

हल्का रंग

गर्मियों में हल्का रंग काफी महत्व रखता है। रूम का कलर जितना हल्का होगा कमरा उतना ही ठंडा रहेगा। इसलिए रूम में हल्का कलर ही कराएं।

बेडशीट

रूम को ठंडा रखने के लिए जरूरी है कि आपके रूम का बेडशीट भी बेहतर हो, आप रूम को ठंडा रखने के लिए कॉटन का बेडशीट इस्तेमाल कर सकते है।

खिड़की बंद

दोपहर के समय कमरे की सारी खिड़कियों को बंद रखने की कोशिश करें क्योंकि बाहर की धूप से रूम में काफी गर्मी बढ़ती है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन लोगों को काले चने नहीं खाने चाहिए