पितृ का पुनर्जन्म घर में हुआ है या नहीं? ऐसे पता लगाएं


By Sahil17, Sep 2024 08:00 AMnaidunia.com

पितृ का पुनर्जन्म कैसे पता करें?

मृत्यु के बाद आत्मा को दूसरों शरीर मिल जाता है, जिसे ही पुनर्जन्म कहा जाता है। सवाल खड़ा होता है कि पितरों का अपने ही घर में पुनर्जन्म हुआ है या नहीं कैसे पता करें। 

मृतक का अंतिम स्नान

जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसे अंतिम स्नान कराया जाता है। इस दौरान आपको एक छोटा सा कार्य जरूर करें।

काला टीका लगा दें

मृत व्यक्ति के शरीर के किसी हिस्से पर स्नान कराने के बाद काला टीका लगा दें। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इससे उसके अगले जन्म की जानकारी मिल सकती है।

मृतक को अंतिम यात्रा पर ले जाएं

मृतक के शरीर पर टीका लगाने के बाद उसे अंतिम यात्रा पर ले जाएं। हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद चिता को अग्नि दी जाती है।

बच्चे के जन्म पर देखें तिल

इसके बाद जब आपके घर में जब भी कभी किसी बच्चे का जन्म हो तो उसके शरीर पर तिल देखें। अगर उसके शरीर पर तिल या निशान है तो संभावना है कि वह आपका पूर्वज है।

तिल है तो बच्चा पितृ है

अगर बच्चे के उसी हिस्से पर तिल है, जहां आपने पूर्वज के शरीर पर टीका लगाया था तो संभावना है कि वह बच्चा आपका पितृ है। 

परिवार में लेते हैं पुनर्जन्म

गरुड़ पुराण में बताया गया है कि सभी पितृ मोह के कारण अपने ही परिवार में पुनर्जन्म लेना चाहते हैं। हालांकि, ऐसा सभी के साथ संभव नहीं हो पाता है।

डिस्क्लेमर

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। यही कारण है कि हम उपरोक्त सूचना की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

यहां हमने जाना कि पितृ का पुनर्जन्म कैसे पताया लगा जा सकता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पूर्व दिशा में पैर रखकर सोने से क्या होता है?