घुंघराले बाल देखने में तो बहुत खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इन्हें संभालना बहुत मुश्किल है। अगर आप भी अपने घुंघराले बालों की आसानी से देखभाल करना चाहते हैं तो ये टिप्स आजमाएं।
झड़ते बाल
सीधे बालों से ज्यादा घुंघराले बाल झड़ते हैं और इनकी ज्यादा केयर भी करनी पड़ती है। आप कुछ आसान से तरीके अपनाकर इस मुश्किल काम को आसान बना सकते हैं।
हीट से बचें
अगर बाल धोने के बाद आप ड्रायर की इस्तेमाल करते हैं तो उसे कम करें, या फिर लो हीट में स्टाइल करें।
ब्रश न करें
घुंघराले बालों में कभी कंधी नहीं करनी चाहिए। अगर आप चाहें तो बाल धोने के पहले कर सकते हैं लेकिन धोने के बाद अपने हाथों से बालों को सेट करें।
शैंपू का सिलेक्शन
अगर आपके भी कर्ली हेयर हैं तो आपको शैंपू का सिलेक्शन बहुत ध्यान से करना चाहिए। जो प्रोडक्ट बालों को सूट हो वही लगाए और बार बार न बदलें।
प्री-शैंपू ट्रीटमेंट
घुंघराले बाल वालों को प्री शैंपू ट्रीटमेंट करवाना चाहिए, जिससे आपके बालों की फ़्रिजिनेस ठीक होगी और बाल सॉफ्ट और स्मूद बनेंगे।
शैंपू का इस्तेमाल
कर्ली हेयर वालों को कम शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। ज्यादा शैंपू से आपके बाल खराब भी हो सकते हैं।
करें देखभाल
कर्ली हेयर की देखभाल करना बहुत जरूरी है अगर आप केयर नहीं करेंगे तो बाल डैमेज होंगे।
हैल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
खून पतला करने की दवाएं लेते हैं तो रखें इन बातों की सावधानी