एलोवेरा के पौधे में इस 1 चीज को डालने से हमेशा रहेगा हरा-भरा


By Ram Janam Chauhan04, Mar 2025 02:25 PMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम एलोवेरा का पौधा सूखने लगता है। ऐसे में इसे हरा-भरा बनाए रखने के लिए इस 1 चीज को मिला सकते हैं। आइए जानते हैं, इस बारे में-

एलोवेरा को बनाए हरा-भरा

अगर आप इस खाद को एलोवेरा के पौधे में नियमित रूप से मिलाते हैं, तो इस हरा-भरा बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

गोबर की खाद मिलाएं

गोबर की खाद में पोषक तत्व मिट्टी को पोषण देते हैं, जिसकी वजह से एलोवेरा के पौधे को विकास करने में मदद मिल सकती है।

गोबर की खाद में पोषक तत्व

गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम सहित कई अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो एलोवेरा के पौधे के लिए जरूरी होता है।

एलोवेरा में कैसे खाद डालें?

कभी भी गोबर को सीधे ऐलोवेरा के पौधे में ना डालें। हमेशा 15-20 दिन पुराने गोबर के खाद का इस्तेमाल करें। इसे पौधे के चारों ओर डालें और ज्यादा पानी डालने से बचें।

खाद कब डालें?

एलोवेरा के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए इस 2-3 महीने में एक बार पौधे में डालना फायदेमंद हो सकता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान

एलोवेरा के पौधे में खाद डालने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। ज्यादा खाद ना डालें, खाद को ठीक ढ़ंग से मिलाएं और मिट्टी को ज्यादा गिला ना करें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

बुरे लोगों में होती हैं ये 6 आदतें