Diwali 2023: इन लोगों से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, पैसों की करती हैं बारिश


By Shivansh Shekhar09, Nov 2023 01:02 PMnaidunia.com

धन की बरसात

धन की देवी मां लक्ष्मी जिस किसी के ऊपर मेहरबान होती है उसे ढेरों धन देती है और खुशियों से झोली भर देती है।

जिन पर नहीं होती कृपा

वहीं, जिन लोगों से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं या कृपा नहीं करती हैं उन्हें कभी पैसे नसीब नहीं होते हैं और हमेशा गरीबी रहती है।

श्रद्धा से पूजा

मां लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि और विधान से किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग श्रद्धा से पूजन करते हैं उन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती है।

भाग्य का दरवाजा

जिनके ऊपर माता मेहरबान होती हैं उनके भाग्य के दरवाजे जल्द ही खुल जाते हैं और आंगन में खुशियां आने लगती है।

घर में सफाई

जो व्यक्ति अपने घर को हमेशा साफ रखते हैं उसके ऊपर मां लक्ष्मी की नजर जरुर जाती है। माता उनके सारे कष्ट हर लेती हैं।

घर में सफाई

जो व्यक्ति अपने घर को हमेशा साफ रखते हैं उसके ऊपर मां लक्ष्मी की नजर जरुर जाती है। माता उनके सारे कष्ट हर लेती हैं।

दूसरों के पैसे

जो व्यक्ति दूसरों के कमाए हुए पैसों पर अपनी गंदी नजर रखते हैं उन्हें हमेशा दुखों का सामना करना पड़ता है।

धन का आदर

जितना भी धन आपकी जेब में आए उनका आदर जरूर करना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और कृपा करती हैं।

दान देने वाला

माता लक्ष्मी की नजर हमेशा दयालु लोगों पर पड़ती है। गरीबों की दान देने से कभी पैसों की कमी नहीं होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिवाली से पहले ले आएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी हो जाएगी प्रसन्न