धन की देवी मां लक्ष्मी जिस किसी के ऊपर मेहरबान होती है उसे ढेरों धन देती है और खुशियों से झोली भर देती है।
वहीं, जिन लोगों से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं या कृपा नहीं करती हैं उन्हें कभी पैसे नसीब नहीं होते हैं और हमेशा गरीबी रहती है।
मां लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि और विधान से किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग श्रद्धा से पूजन करते हैं उन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती है।
जिनके ऊपर माता मेहरबान होती हैं उनके भाग्य के दरवाजे जल्द ही खुल जाते हैं और आंगन में खुशियां आने लगती है।
जो व्यक्ति अपने घर को हमेशा साफ रखते हैं उसके ऊपर मां लक्ष्मी की नजर जरुर जाती है। माता उनके सारे कष्ट हर लेती हैं।
जो व्यक्ति अपने घर को हमेशा साफ रखते हैं उसके ऊपर मां लक्ष्मी की नजर जरुर जाती है। माता उनके सारे कष्ट हर लेती हैं।
जो व्यक्ति दूसरों के कमाए हुए पैसों पर अपनी गंदी नजर रखते हैं उन्हें हमेशा दुखों का सामना करना पड़ता है।
जितना भी धन आपकी जेब में आए उनका आदर जरूर करना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और कृपा करती हैं।
माता लक्ष्मी की नजर हमेशा दयालु लोगों पर पड़ती है। गरीबों की दान देने से कभी पैसों की कमी नहीं होती है।