मनी प्लांट को हरा-भरा कैसे बनाएं?


By Arbaaj24, Sep 2024 02:54 PMnaidunia.com

घर में मनी प्लांट लगाना अच्छा माना जाता है। इस पौधे को लगाने से घर की रौनक भी बढ़ती है। आइए जानते हैं कि मनी प्लांट को हरा-भरा कैसे बनाएं?

पौधे की देखभाल

यदि मनी प्लांट की सही से देखभाल न की जाए, तो पौधा खराब हो सकता है। अगर आप मनी प्लांट घर में लगाते है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

खाद डालें

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए खाद डालना चाहिए। हर 2 महीने बाद मिट्टी में खाद मिलाएं। ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ होती है।

पानी डालें

मनी प्लांट के पौधे में पानी डालें। मनी प्लांट की मिट्टी नमी होनी चाहिए। इसलिए, अधिक पानी न डालें। हर 2 दिन बाद पानी डालें।

हल्दी पाउडर डालें

मनी प्लांट में हल्दी पाउडर डालना फायदेमंद साबित होता है, क्योंकि इसे डालने से कीड़े-मकोड़े पौधे से दूर रहते है।

पत्ते हटाएं

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए जरूरी है कि समय-समय पर पत्तियों को हटाते रहे। अक्सर कुछ पत्तियां खराब होती है उसे हटा देना चाहिए।

चाय पत्ती डालें

पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए आप मनी प्लांट में चाय पत्ती डाल सकते है। चाय पत्ती को एक अच्छा जैविक खाद माना जाता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिन-भर रहेंगे एक्टिव, अपनाएं 7 अच्‍छी आदतें