गुलाब जल घर पर बनाएं, स्किन होगी ग्लोइंग


By Arbaaj14, May 2024 02:11 PMnaidunia.com

गुलाब जल

गुलाब जल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसको स्किन पर लगाने से त्वचा ग्लोइंग होती है।

घर पर बनाएं गुलाब जल

अक्सर लोग गुलाब जल मार्केट से खरीदते है, लेकिन आप घर पर भी आसानी से गुलाब जल को बना सकते है। आइए जानते हैं कि घर पर कैसे गुलाब जल बनाए?

जरूरी सामग्री

गुलाब जल बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी सामग्री की जरूरत होगी। जैसे कि ताजे गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां और 2-3 कप पानी।

ऐसे बनाएं गुलाब जल

गुलाब जल बनाने के लिए सबसे फूलों की पंखुड़ियों के अच्छे से पानी की मदद से साफ करें। उसके बाद 2-3 कप पानी में फूलों की पंखुड़ियों को डुबो दें।

गैस पर रखें

अब इस पानी को गैस पर रखें। इस बात का ध्यान रखें कि गैस अधिक तेज न हो। गैस को मीडियम फ्लेम पर रखें। गैस तब तक बंद न करें, जब तक पानी फूलों की पंखुड़ियों के रंग का न हो जाएं।

स्टोर करें

पानी जब फूलों की पंखुड़ियों के रंग की हो जाए, तो उसे हल्का ठंडा होने दें। उसके बाद साफ बोतल में उस पानी को छान कर स्टोर कर लें।

स्किन ग्लोइंग

त्वचा पर रोजाना गुलाब जल लगाने से स्किन ग्लोइंग और कोमल बनती है। इसके साथ ही स्किन से जुड़ी समस्याएं में फायदेमंद होता है।

इस आसान तरीके से आप घर पर गुलाब जल बना सकते है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

क्या रोज तरबूज खा सकते हैं?