इंसान तभी रोता जब वह बिल्कुल हार चुका हो या उसे जीतने की कोई आस न दिख रही हो। आइए जानते हैं कि रोते हुए व्यक्ति को कैसे कराए चुप?
रोना भले ही एक अच्छी आदत न हो, लेकिन रोने से आपका स्ट्रेस जरूरी कम हो जाता है। रोने से आपको नींद अच्छी आती है साथ ही आपकी दिमागी सेहत भी बेहतर होती हैं।
रोते हुए व्यक्ति को चुप कराने के लिए उसका ध्यान उस मुद्दे से खींचने की कोशिश करनी चाहिए जिसे लेकर वह परेशान है। ध्यान भटकाने से व्यक्ति का रोना कम होने लगता है।
रो रहें व्यक्ति को चुप कराने के लिए अगर आप उसके सामने छोटा हंसता हुआ बच्चा रख दे तो व्यक्ति संभावित रूप से एक बार जरूर मुस्कुरा देता है।
रो रहें व्यक्ति के पास हमेशा कोई न कोई ऐसी वजह होती है जिस वजह से वह टूट जाता है और रोने लगता है। ऐसे में यह जानने की कोशिश करें कि वो क्यों परेशान है।
कभी-कभी इंसान सिर्फ इसलिए भी रो देता हैं क्योंकि उसे सुनने और समझने वाला भी कोई नहीं होता है, इसलिए हमेशा रोते हुए परेशान व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा सुनना चाहिए।
रो रहे व्यक्ति को मोटिवेट करें और हौसला दिलाए कि जिंदगी बहुत बड़ी है और उतार-चढ़ाव जिंदगी का नियम है। साथ ही रो रहे इंसान को सहारा देने के लिए अगर वो आपके साथ सहज हो तो गले जरूर लगाएं।
रोने की वजह डिप्रेशन भी हो सकता है। ऐसे में डिप्रेस्ड व्यक्ति को हमेशा ऐसे ट्रीट करना चाहिए कि वह आपके साथ खुश रहे। डिप्रेशन होने की वजह कई बार अकेलापन भी होता है।