बालों में छिपा है व्यक्तित्व का राज, जानें कैसे


By Sahil25, Jan 2024 03:25 PMnaidunia.com

ज्योतिष शास्त्र

इंसान के भविष्य का अनुमान ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति के आधार पर लगाया जाता है। इतना ही नहीं, शरीर के कुछ अंगों को देखकर उसके व्यक्तित्व का राज भी खुल सकता है।

मनुष्य का स्वभाव

हम किसी अनजान व्यक्ति को देखते हैं तो पहले उसके स्वभाव के बारे में जानने की कोशिश करते हैं। हालांकि, ज्योतिष में इसका आसान तरीका भी बताया गया है।

बालों से पता लगाएं व्यक्तित्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इंसान के व्यक्तित्व की जानकारी उसके बालों को देखकर पता चल सकती है। आइए जान लेते हैं कि अलग-अलग बालों वाले लोग कैसे होते हैं।

सीधे बाल वाले व्यक्ति

सीधे बालों वाले लोग आमतौर पर सरल स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोगों को खुले दिल का माना जाता है और ये सभी बातें स्पष्टता के साथ रख देते हैं।

घुंघराले बाल

ग्रंथों के अनुसार, घुंघराले बाल वाले व्यक्तियों में निर्णय लेने की क्षमता थोड़ी कम होती है। ये लोग थोड़े संकोची और धैर्यहीन होते हैं।

लहरदार बाल वालों का व्यवहार

लहरदार बाल वालों को मनमौजी माना जाता है। इनका मन किसी भी पल बदल जाता है। इनके अंदर क्रोध होता है, लेकिन ये कार्य को लेकर कर्मठ होते हैं।

रूखे बालों वाले इंसान

रूखे बाल वाले व्यक्ति स्वभाव से कम मिलनसार होते हैं। ऐसे लोग अपनी पसंद के अनुसार ही आसपास के लोगों का चयन करते हैं।

नरम एवं पतले बाल

जिन लोगों के बाल नरम और पतले होते हैं वह मन से शुद्ध और थोड़े भावुक होते हैं। इस तरह के बाल वाले लोग दिल से नरम और सरल स्वभाव के भी होते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शमी के पौधे के पास भूलकर न रखें ये चीजें, शिव जी होंगे नाराज