हनुमान जी को चमेली का तेल बेहद पसंद है और इसे चढ़ाने से सारी मनोकामना जल्दी पूर्ण होती है। इस तेल को चढ़ाने से वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं कि हनुमान जी को चमेली का तेल कैसे चढ़ाएं-
हनुमान जी को चोला चढ़ाते समय चमेली के तेल में मिला हुआ सिंदूर लगाना चाहिए। पूजा में दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ या सुंदरकांड का पाठ करना श्रेष्ठ उपाय है।
बजरंगबली की विशेष कृपा पाने के लिए मिट्टी का एक दीया लें, उसमें चमेली का तेल डालें और रुई की बाती से दीपक जला लें। ऐसा करने से संकट मोचन तुरंत प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।
चमेली का तेल हनुमानजी को चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। मंगलवार को चमेली के तेल का दीपक जलाकर और फूल चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
मंगलवार और शनिवार के दिन चमेली का तेल हनुमान जी को चढ़ाने से जीवन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहती है। इसके साथ ही, भगवान राम की भी कृपा प्राप्त होती है।
ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाने से भूत-प्रेत का साया नहीं रहता है। इसके साथ ही, किसी प्रकार की बुरी शक्तियों का घर में वास नहीं होता है।
घर का कोई सदस्य बीमार है तो हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का 3 कोनों वाला दीपक जलाएं। इससे बीमारी दूर हो सकती है और वह सदस्य जल्दी ठीक हो सकता है।
ऐसे हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ा सकते हैं । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM