By Prakhar Pandey2023-05-18, 13:04 ISTnaidunia.com
जल
शिवलिंग पर जल चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता हैं। आज हम आपको बताएंगे शिवलिंग पर जल चढ़ाते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शिवलिंग
शास्त्रों के मुताबिक शिवलिंग की पूजा करने से और जल चढ़ाने से भोले बाबा शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं।
दिशा
शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय ध्यान रखें कि आप दक्षिण की ओर खड़े होकर उत्तर दिशा में शिवलिंग के ऊपर जल चढ़ा रहे होंं।
महादेव
दक्षिण दिशा में खड़े होकर उत्तर की दिशा में शिवलिंग पर जल चढ़ाने से महादेव बेहद प्रसन्न होते हैं। शिवलिंग पर जल को एक साथ नहीं बल्कि आराम से धीरे-धीरे चढ़ाना चाहिए।
परिक्रमा
अक्सर लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद उसकी पूरी परिक्रमा करने लगते हैं जो कि गलत होता है। कभी भी शिवलिंग पर अर्पित जल को लांघना नहीं चाहिए।
जलाभिषेक
शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय तांबे या पीतल का लोटा या पात्र का उपयोग करना उत्तम माना जाता हैं।
दूध चढ़ाएं
शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही शिवलिंग की आरती के पश्चात धूप, दीया, अगरबत्ती शिवलिंग के आसपास या ऊपर नहीं रखनी चाहिए।
ॐ नमः शिवाय
शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए। इसके अलावा आप शिव जी के अन्य स्रोत या चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ