शास्त्रों के अनुसार, राहु ग्रह को पाप ग्रह माना जाता है। इस ग्रह का कुंडली में अशुभ होना बेहद ही खतरनाक माना जाता है।
मान्यताओं के अनुसार, अगर राहु ग्रह को शांत नहीं किया जाता है, तो इसके कारण जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। इसके साथ ही चारों ओर से परेशानियां घेर लेती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में राहु अशुभ है, तो रविवार के दिन कन्याओं को दही और हलवा खिलाएं। ऐसा करने से राहु शांत होता है।
यदि राहु ग्रह को शांत करना है, तो शनिवार के दिन ज्योतिषी से सलाह लेकर गोमेद रत्न को धारण करें। इस रत्न को पहनने से राहु शांत होता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राहु को शांत करने से मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए। मां दुर्गा की पूजा करने से राहु का अशुभ प्रभाव शांत हो सकता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आपकी कुंडली में राहु का अशुभ प्रभाव है, तो उसे शांत करने के लिए हमेशा अपने पास चांदी का टुकड़ा रखना चाहिए।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन उपायों को करने से राहु ग्रह को शांत किया जा सकता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ