पहली बार बच्चे को भेज रहे हॉस्टल, जरूर सिखाएं ये बातें


By Arbaaj14, Aug 2023 03:40 PMnaidunia.com

बच्चों के साथ समय

कुछ माता पिता को बच्चों के पास समय बिताने का मौका नहीं मिलता है जिसके कारण वह उन्हें हॉस्टल में भेजने का फैसला करते हैं।

मानसिक रूप से तैयार

ऐसे में अपने बच्चे को मानसिक रूप से तैयार करें, जिससे उन्हें आपसे दूरी का एहसास थोड़ा भी ना हो। यह सही माना जाता है।

समय को मैनेज करना

हॉस्टल भेजने से पहले अपने बच्चों को समय को मैनेज करना जरुर सिखाएं। जिससे वो अपने हॉस्टल लाइफ को आसानी से एंजॉय कर सके।

सवालों का जवाब

हमेशा अपने बच्चों के सवालों का उत्तर धैर्य के साथ दें। उनके दिमाग में हॉस्टल को लेकर कई सारे सवाल चल रहे होंगे।

अनुशासन में रहना

बच्चों को हमेशा अनुशासन में रहने के लिए सिखाना चाहिए क्योंकि उन्हें हॉस्टल में सारा काम अकेले ही करना पड़ता है।

आत्मनिर्भर बनाएं

हॉस्टल में डालने से पहले अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाएं, ताकि वो कोई भी फैसले का निर्णय खुद से लेने में सक्षम सकें

पैसों की हैंडलिंग

पेरेंट्स को बच्चों को पैसों की हैंडलिंग करने के लिए भी सिखाना चाहिए। स्कूलों में वो अकेले रहेंगे, तो ऐसे में उन्हें खर्च करना सही से आना चाहिए।

बिस्तर खुद लगाना

अपना बिस्तर बच्चों को खुद लगाने के लिए सिखाना चाहिए। जिससे की जब वह हॉस्टल में जाएं तो उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

महिलाओं के लिए क्यों फायदेमंद है चुकंदर का जूस? जानें