सर्द हवाओं से स्किन हो गई है ड्राई? ऐसे करें देखभाल


By Ram Janam Chauhan11, Dec 2024 01:30 PMnaidunia.com

सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण और हवा में मौजूद हानिकारक कणों की वजह से ड्राईनेस की परेशानी हो सकती है। इसलिए, आज हम कुछ मजेदार घरेलू नुस्खे बताएंगे-

नारियल तेल लगाएं

नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। इसलिए,नारियल तेल को लगाने से ड्राईनेस की समस्या दूर हो सकती है।

शहद लगाएं

किसी चम्मच और कॉटन की मदद से चेहरे पर शहद लगाएं। इससे त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिल सकती है।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो चेहरे और आंखों के आस-पास ड्राईनेस की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।

बेसन का करें इस्तेमाल

फेस वॉस की जगह बेसन और कच्चे दूध को मिलाकर इस्तेमाल करने से चेहरे को मुलायम और सॉफ्ट बनाने में सहायता मिलती है।

गुनगुने पानी से चेहरा धोएं

स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए गुनेगुने पानी से चेहरे को धो सकते हैं, इससे त्वचा में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलती है।

संतरे का सेवन करें

संतरे में विटामिन-सी मौजूद होता है, जो स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मदद करता है। साथ ही, स्किन ड्राईनेस की समस्या भी दूर होती है।

स्किन की देखभाल के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

किचन में पड़ी 2 चीजें चेहरे पर लाएंगी चमक, ऐसे करें इस्तेमाल