सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण और हवा में मौजूद हानिकारक कणों की वजह से ड्राईनेस की परेशानी हो सकती है। इसलिए, आज हम कुछ मजेदार घरेलू नुस्खे बताएंगे-
नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। इसलिए,नारियल तेल को लगाने से ड्राईनेस की समस्या दूर हो सकती है।
किसी चम्मच और कॉटन की मदद से चेहरे पर शहद लगाएं। इससे त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिल सकती है।
एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो चेहरे और आंखों के आस-पास ड्राईनेस की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।
फेस वॉस की जगह बेसन और कच्चे दूध को मिलाकर इस्तेमाल करने से चेहरे को मुलायम और सॉफ्ट बनाने में सहायता मिलती है।
स्किन की ड्राईनेस दूर करने के लिए गुनेगुने पानी से चेहरे को धो सकते हैं, इससे त्वचा में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
संतरे में विटामिन-सी मौजूद होता है, जो स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने में मदद करता है। साथ ही, स्किन ड्राईनेस की समस्या भी दूर होती है।
स्किन की देखभाल के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें naidunia.com