चिया सीड्स करेंगे आपकी कमर 32 से 28, ऐसे खाएं


By Arbaaj20, Jan 2024 01:40 PMnaidunia.com

चिया सीड

शरीर के लिए चिया सीड बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। चिया सीड का सेवन आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है।

कमर होगी 32 से 28

अगर आपकी कमर 32 है और 28 करना चाहते है, तो रोजाना चिया सीड का सेवन करना चाहिए। चिया सीड के सेवन से कमर पतली हो सकती है।

कैसे करें सेवन

चिया सीड का सेवन कई तरीकों से किया जाता है। इसका सेवन दूध और सलाद से भी किया जा सकता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कमर पतली करने के लिए कैसे करना चाहिए।

पानी के साथ सेवन

कमर को पतली करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस पानी के साथ चिया सीड का सेवन करना होगा। इसके लिए बस 1 गिलास पानी चाहिए।

पानी और चिया सीड

1 गिलास में 1 चम्मच चिया सीड को मिलाएं और उस पानी को अब रातभर भिगोकर छोड़ दें।

सुबह पिएं

रातभर रखे हुए उस पानी को सुबह उठकर खाली पेट पिएं। इस पानी को पीने से जल्द आपके शरीर में असर दिखाई देगा।

32 से होगी कमर 28

चिया सीड वजन को कम करता है क्योंकि एंटी- ऑक्सीडेंट और फाइबर पाया जाता है, जो व्यक्ति के शरीर को कम करता है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेहरे पर लगाएं तुलसी पत्तों का रस, दूर होगी कई समस्याएं