गर्मी के महीने में पसीना होना और उस पसीने से बदबू आना बेहद आम बात है। आज हम आपको बताएंगे भयंकर बदबू कर रहें कपड़ों को साफ करने के उपाय।
कपड़े से आ रही बदबू को दूर करने के लिए आपको उन्हें गर्म पानी में धोना चाहिए। गर्म पानी में 1-2 चम्मच सिरका डाल दें। अगर बदबू कम न हो तो थोड़ी देर के लिए कपड़ो को पानी में छोड़ दे।
नींबू के रस कपड़ो से पसीने की बदबू हटाने में बेहद कारगर माना जाता है। नींबू के रस को पानी में मिलाकर कपड़ो को उसमें भीगा दे। ऐसा करने से जल्द आपको बदबू से छुटकारा मिलेगा।
पानी में आधा कप बेकिंग सोडा डालकर कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में कपड़ों को डालकर छोड़ दे। ऐसा करने से कपड़ो की बदबू जल्द दूर हो जाएगी।
कपड़ो पर बुरा प्रभाव न डालने वाले डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल से भी आप अपने कपड़ों की बदबू को मिटा सकते है।
कपड़ो की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप इसे रात भर के लिए डिटर्जेंट में भिगोकर सुबह को धो ले। ऐसा करने से भी आपके कपड़ो की खत्म हो जाएगी।
शरीर में पसीने से आ रही दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए आप नहाने से पहले पानी में गुलाब जल मिला सकते है। गुलाब जल आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।
गर्मी के महीने में घर से निकलते वक्त सूती के कपड़े पहनने चाहिए। सूती कपड़ा पसीने को सुखाने में काफी मददगार होता है, गर्मी में लूज कपड़े पहनने चाहिए और इसे रोजाना बदलना चाहिए।