गर्मी में कपड़ों से आ रही भयंकर बदबू, करें ये उपाय


By Prakhar Pandey23, Jun 2023 02:28 PMnaidunia.com

गर्मी

गर्मी के महीने में पसीना होना और उस पसीने से बदबू आना बेहद आम बात है। आज हम आपको बताएंगे भयंकर बदबू कर रहें कपड़ों को साफ करने के उपाय।

गर्म पानी

कपड़े से आ रही बदबू को दूर करने के लिए आपको उन्हें गर्म पानी में धोना चाहिए। गर्म पानी में 1-2 चम्मच सिरका डाल दें। अगर बदबू कम न हो तो थोड़ी देर के लिए कपड़ो को पानी में छोड़ दे।

नींबू का रस

नींबू के रस कपड़ो से पसीने की बदबू हटाने में बेहद कारगर माना जाता है। नींबू के रस को पानी में मिलाकर कपड़ो को उसमें भीगा दे। ऐसा करने से जल्द आपको बदबू से छुटकारा मिलेगा।

बेकिंग सोडा

पानी में आधा कप बेकिंग सोडा डालकर कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में कपड़ों को डालकर छोड़ दे। ऐसा करने से कपड़ो की बदबू जल्द दूर हो जाएगी।

डिटर्जेंट पाउडर

कपड़ो पर बुरा प्रभाव न डालने वाले डिटर्जेंट पाउडर के इस्तेमाल से भी आप अपने कपड़ों की बदबू को मिटा सकते है।

रात भर भिगो दे

कपड़ो की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप इसे रात भर के लिए डिटर्जेंट में भिगोकर सुबह को धो ले। ऐसा करने से भी आपके कपड़ो की खत्म हो जाएगी।

पसीना

शरीर में पसीने से आ रही दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए आप नहाने से पहले पानी में गुलाब जल मिला सकते है। गुलाब जल आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं।

गर्मी

गर्मी के महीने में घर से निकलते वक्त सूती के कपड़े पहनने चाहिए। सूती कपड़ा पसीने को सुखाने में काफी मददगार होता है, गर्मी में लूज कपड़े पहनने चाहिए और इसे रोजाना बदलना चाहिए।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पिंक लुक में बार्बी गर्ल लगती हैं कियारा आडवाणी