प्राइवेट पार्ट का कालापन कैसे दूर करें?


By Ritesh Mishra10, Mar 2025 12:15 PMnaidunia.com

प्राइवेट पार्ट का कालापन एक आम परेशानी है। कई लोग इसके कारण शर्मिंदगी महसूस करते हैं। प्राइवेट पार्ट के काले होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं।

प्राइवेट पार्ट का कालापन

अगर आप भी प्राइवेट पार्ट के कालेपन से परेशान हैं, तो आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू तरीके बताएंगे, जिससे इस परेशानी से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल

प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल एक अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। फिर इसे डार्क एरिया पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। ऐसा रोजाना करने से असर जल्दी दिखता है।

प्राइवेट पार्ट को निखारें नींबू और शहद

नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, वहीं शहद स्किन के मॉइस्चराइज रखता है। इसके लिए 1 चम्मच नींबू का रस लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इसे प्राइवेट पार्ट पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

हल्दी और दही का इस्तेमाल

हल्दी स्किन को ग्लोइंग बनाने और डार्कनेस हटाने के लिए जानी जाती है। वहीं, दही स्किन को साफ और सॉफ्ट बनाता है। इसके लिए 1 चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इसे प्राइवेट पार्ट पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करें और धो लें।

कालापन दूर करने के लिए आलू का रस

आलू में माइल्ड ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन टोन को हल्का करने में मदद करती हैं। प्राइवेट पार्ट को निखारने के लिए 1 आलू को काटकर उसका रस निकालें। इस रस को कॉटन की मदद से डार्क एरिया पर लगाएं और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

प्राइवेट पार्ट के लिए बेसन और दूध

प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए बेसन और दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। अब इसे प्राइवेट पार्ट लगाएं और सूखने दें। फिर 20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।

प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के लिए इन में से कोई भी 1 उपाय रोजाना रात को सोने से पहले करने से जल्दी रिजल्ट देखने को मिलता है। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

जिंदगी में हमेशा खुश कैसे रहें?