चुटकियों में निकल जाएगा कान में जमा मैल, बस अपना ले ये नुस्खे


By Ritesh Mishra14, Apr 2025 04:45 PMnaidunia.com

कान हमारे शरीर के सबसे कोमल हिस्सों में से एक है, इसलिए इसका ख्याल रखना जरूरी है। कान में जमे हुए मैल को वैक्स या सेरेमिन नाम से भी जाना जाता है।

कान का मैल कैसे निकाले?

यह कान में जमा होकर एक सुरक्षा कवच की तरह काम करते है, जो कान के अंदर धूल, बैक्टीरिया जैसी चीजों को अंदर जाने से रोकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके कान में जमा मैल साफ हो जाए तो इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

कान में डालें नारियल तेल

कान से मैल को हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए नारियल तेल को हल्का गर्म करके टिशू की मदद से कान में डालें। इससे कान का मैल बाहर निकालने में आसानी होगी।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी

कान को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और पानी को 1:1 रेशियो में मिक्स करें। फिर इसे ड्रॉपर की मदद से साफ करें। इससे कान का मैल बाहर निकालने में मदद मिलेगी।

कान में डालें ऑलिव ऑयल

कान से मैल निकालने के लिए ऑलिव ऑयल डालें। इसके लिए इसे हल्का गर्म करें। इसे टिशू की मदद से कान में डालें। इससे कान का मैल बाहर निकालने में आसानी होगी।

वॉटर फ्लशिंग की मदद लें

कान के मैल को साफ करने के लिए गर्म पानी में हल्के सिरेमिक या प्लास्टिक की बोटल को भरें। फिर इसे धीरे से कान में डाले और कान को नीचे डायरेक्शन में झुका कर फ्लश करें। इससे कान का मैल बाहर निकाला जाएगा।

कान की सफाई के समय रखें ध्यान

कान की सफाई करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि किसी तेज वस्तु का इस्तेमाल न करें। इससे मैल और ज्यादा अंदर जा सकता है।

चुटकियों में निकल जाएगा कान में जमा मैल, बस अपना ले ये नुस्खे। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

चेहरे पर ज्यादा फिटकरी लगाने से क्या होता है?