तेज पत्ते से नजर कैसे उतारे?


By Ayushi Singh01, Oct 2024 05:20 PMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में कई नजर का सामना करना पड़ता है और परेशानियों को भी झेलना पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि तेज पत्ते से नजर कैसे उतारे-

सात बार घुमाए

अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है, तो अपने सिर से तेज पत्ते को सात बार घुमाएं और किसी जगह पर जाकर फेंक दे।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, तो तेज पत्ते को जलाकर पूरे घर में घुमा दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है।

पूरी होती है मनोकामना

अगर जीवन में मनोकामना पूरी नहीं हो रही है, तो एक तेज पत्ते पर सिंदूर से अपनी इच्छा लिखकर किसी मंदिर में रख दें।

दूर होती है तंगी

अगर जीवन में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना है, तो शुक्रवार को एक तेज पत्ता माता लक्ष्मी के पास रखें और बाद में उसी तेज पत्ते को अपने पर्स में रखें। इससे तंगी से छुटकारा पाया जा सकता है।

होता है धन लाभ

अगर जीवन में धन लाभ चाहते हैं,तो पर्स में एक तेज पत्ते को रखें। इससे कुछ दिनों में धन लाभ होने के योग बनते हैं।

मिलती है सफलता

अगर जीवन में लाख मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो अपनी टेबल पर एक तेज पत्ता रखें। इससे जीवन में सफलता के मार्ग खुलते हैं।

इस प्रकार से तेज पत्ते से नजर उतार सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

क्या मांसाहारी भोजन करने के बाद मंदिर जा सकते हैं?