Buri Nazar Utarne Ke Upay: पुरानी से पुरानी नजर इस 1 चमत्कारी पत्ते से उतारें


By Ayushi Singh01, Jan 2025 08:00 AMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में नजर की वजह से काफी परेशान रहते हैं, जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करते हैं। आइए जानते हैं कि पुरानी से पुरानी नजर इस 1 चमत्कारी पत्ते से उतारें-

पीपल के पत्ते

अगर किसी इंसान को लंबे समय से नजर लगी है, तो पीपल के पत्ते की मदद से नजर उतारें। ऐसा करना फलदायी माना जाता है।

कितने पीपल के पत्ते लें?

नजर उतारते समय 8 या 11 पीपल के पत्ते लें और उस पर चावल,लाल मिर्च, काली सरसों, नींबू और कटोरी पानी लें।

सिर पर घुमाएं

अगर किसी इंसान की नजर उतारनी है, तो 5 पीपल के पत्तों को सिर पर सात बार घुमाएं और उस पत्ते को बाद में जला दें।

तकिए के नीचे रखें

अगर परिवार में किसी व्यक्ति को नजर लगी है, तो तकिए के नीचे पीपल के पत्तों को रखें और सुबह इसे पानी में बहा दें।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

पीपल के पत्तों को जलाकर घर में धुमाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दूर होती है बुरी शक्तियां

ऐसा माना जाता है कि पीपल के पत्ते को घर के बाहर जलाने से  बुरी शक्तियां दूर होती है और सुख-शांति का वास होता है।

पुरानी से पुरानी नजर पीपल के पत्ते से उतारें । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

पूजा के दौरान सूर्य देव को भूल से ना अर्पित करें ये 3 फूल