लाल मिर्च से नजर कैसे उतारते हैं?


By Arbaaj05, Mar 2024 01:05 PMnaidunia.com

लाल मिर्च

आमतौर पर घर में लाल मिर्च का इस्तेमाल किचन में किया जाता है। लाल मिर्च सब्जी के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

लाल मिर्च के उपाय

किचन के अलावा भी लाल मिर्च का कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। लाल मिर्च के उपाय बेहद ही कारगर माने जाते है।

नजर दोष दूर

नजर दोष काफी खतरनाक माना जाता है। नजर दोष दूर करने के लिए आप लाल मिर्च का उपाय कर सकते है।

कैसे करें इस्तेमाल

नजर दोष को दूर करने के लिए आपको केवल 7 लाल मिर्च चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि लाल मिर्च टूटी हुई न हो। 7 लाल मिर्च डंडी वाली लें।

7 बार घुमाएं

जिस व्यक्ति को नजर हुआ हो उसके सिर से लेकर पैर तक सात पर 7 लाल मिर्च को घुमाएं। 7 बार सीधा और 7 बार उल्टा घुमाएं।

आग में जला दें

सिर से पैर तक लाल मिर्च को घुमाने के बाद आग में जला दें। ऐसा करने से नजर दोष को खत्म किया जा सकता है।

नजर दोष से दूर

इस लाल मिर्च के उपाय को करने से आप नजर दोष से कोसों दूर रह सकते है। लाल मिर्च का यह उपाय काफी असरदार होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

इस तरह से लाल मिर्च का उपाय करके नजर दोष को दूर किया जा सकता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

तुरंत मिलेगी नौकरी, करें शिव जी के इस 1 मंत्र का जाप