बरसात के मौसम में घर से फंगस और बदबू कैसे दूर करें?


By Ram Janam Chauhan01, Jun 2025 12:13 PMnaidunia.com

बरसात का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है, लेकिन ज्यादा नमी और सीलन होने के कारण घर में बदबू की समस्या हो सकती है। ऐसे में इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

बदबू आती क्यों है?

आमतौर पर बरसात के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ जाती है। जिसके कारण कपड़े, दीवारों और फर्नीचर के आस-पास बैक्टीरिया जमा होते हैं। जिससे बदबू आ सकती है।

बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल

घर में बदबू आने वाली जगह पर बेकिंग सोडा छिड़कने पर फंगस की समस्या को दूर कर सकते हैं।

सफेद सिरका करें इस्तेमाल

एक छोटे स्प्रे बोतल में करीब 1-2 चम्मच सफेद सिरका डालकर बदबू या फफूंदी वाली जगह पर छिड़कें। इससे बदबू को दूर कर सकते हैं।

दरवाजे या खिड़कियां खुली रखें

आमतौर पर घर में धूप आने के लिए खिड़कियां या दरवाजें खुला रखें। इससे शुद्ध हवा भीतर आती है और बदबू दूर हो सकती है।

कपूर और नमक करें इस्तेमाल

कपूर और नमक बैक्टीरिया खत्म करने में मदद करते हैं। इसे सीलन वाली जगह पर रखने से बदबू दूर करने में मदद मिल सकती है।

बदबू होती है दूर

अगर आप घर में इन घरेलू उपायों को अपनाते हैं, तो इससे बदबू को दूर करने में सहायता मिल सकती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

गर्मियों में अदरक को सूखने से बचाने के लिए करें ये 4 घरेलू उपाय