किचन की सिंक में जमे जिद्दी चिकनाई को चुटकियों में करें साफ


By Ritesh Mishra06, Jan 2025 11:39 AMnaidunia.com

किचन को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। अगर किचन में गंदगी होगी, तो इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।

जिद्दी चिकनाई

अक्सर कई लोगों के घर की किचन की सिंक में चिकनाई जमी रहती है, तो कई बार किचन के सिंक में खाना भी जमा रहता है। चलिए जानते हैं इसे कैसे साफ करें।

जिद्दी चिकनाई साफ कैसे करें

किचन की सिंक में जमी जिद्दी चिकनाई साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले सिंक में गर्म पानी को डाले, फिर कुछ देर रब करें।

गर्म पानी और बेकिंग सोड़ा

किचन की सिंक में जमी गंदगी को साफ करने के लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा डालकर रगड़े। इससे चिकनाई हटाने में मदद मिलती है।

डिटर्जेंट और गर्म पानी

किचन में जमे जिद्दी चिकनाई को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट और गर्म पानी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गर्म पानी में सर्फ मिलाकर उसे चिकनाई पर डाले, फिर कुछ देर स्क्रब से रगड़े।

सिरका

अगर आपके किचन का सिंक बहुत ज्यादा गंदा है, तो आप सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे जमे जिद्दी दाग साफ हो जाएंगे।

सोडा और सिरका

सिंक में जमी चिकनाई को साफ करने के लिए आप सोडा और सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले सिंक में बेकिंग सोडा डालें और फिर सिरका डाल दें। इसके केमिकल रिएक्शन से मैल साफ हो जाएगा।

सिंक को ऐसे रखें साफ

किचन के सिंक को साफ रखने के लिए आप रोजाना बर्तन धोने के बाद स्क्रब करें। इससे चिकनाई नहीं बैठती और सिंक साफ रहता है।

किचन की सिंक में जमे जिद्दी चिकनाई आप इन तरीकों से हटा सकती हैं। इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

कॉफी को करें ऐसे इस्तेमाल चेहरे की चमक में लगेंगे चार चांद