सनबर्न से खोए निखार को ऐसे पाएं वापस


By Prakhar Pandey2023-03-30, 11:59 ISTnaidunia.com

घरेलू उपचार

अगर चिलचिलाती धूप से आपकी स्किन जल रही हैं तो ये घरेलू नुस्खे आपके बेहद काम आने वाले हैं।

गर्मी का मौसम

गर्मी का मौसम आते ही सनबर्न की समस्या शुरू हो जाती हैं। चिलचिलाती धूप का स्किन पर सीधा असर पड़ता हैं।

सनबर्न

सनबर्न में तेज धूप की वजह से त्वचा झुलस जाती हैं। त्वचा हाइड्रेट न होने की वजह से भी आपको स्किन पर सनबर्न की समस्या आती हैं।

समस्या

अगर आप भी सनबर्न की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको जो प्राकृतिक नुस्खे बताने वाले हैं। जो आपको बेहद काम आएंगे।

उपचार

सनबर्न से बचने के लिए चंदन और गुलाब जल को चंदन में मिलाकर सनबर्न वाले हिस्से पर 15-20 मिनट के लिए लगा रखें और फिर धो लें।

इलाज

ऐसा नियमित रूप से कुछ समय तक करते रहने से आपको फेस पर असर दिखने लगेगा। गुलाब जल और चंदन के पेस्ट को रोज रात में सोने से पहले फेस पर अप्लाई करें।

एलोवेरा जेल और खीरा

खीरे को कद्दूकस कर उसका जूस निकालकर एलोवेरा जेल में मिला लें। दोनों के पोस्ट को बनाकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें।

फेस धोएं

पेस्ट के ठंडे होने के बाद इसे चेहरे के सनबर्न वाले हिस्से में लगाएं और 15 मिनट बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धो ले। इसे नियमित रूप से करते रहने से आपको सनबर्न में राहत मिलेगी।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारीयों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

स्किन के लिए ऐसे फायदेमंद है नीम