अचार खराब होने से कैसे बचाएं?


By Prakhar Pandey01, Jul 2023 11:43 AMnaidunia.com

बारिश

खाने के साथ अचार आपके स्वाद को बढ़ाने का काम करता हैं । आइए जानते हैं अचार खराब होने से कैसे बचाएं?

अचार

फलों और मसालों को मिलाकर बनने वाला अचार एक प्रकार का स्वादिष्ट व्यंजन होता है। खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हर किचन में अचार तो होता ही हैं।

फंगस

रखरखाव में लापरवाही के चलते अचार में फफूंद लग जाती है। अचार के खराब होने का और फंगस लगने की सबसे बड़ी वजह नमी का होना है।

तेल

अचार को बनाना बेहद ही मेहनत का काम होता है। अगर अचार में पर्याप्त मात्रा में तेल न डाला जाएं तो यह भी उसके खराब होने की एक वजह हो सकता है।

फल को सुखाएं

किसी भी फल जैसे कि नींबू, आंवला, आम, कटहल आदि का अचार बनाने से पहले उसे सुखा ले। इससे अचार की सारी नमी निकल जाएगी।

ताजा फल

अचार बनाने के लिए ताजे फल और सब्जियों का ही चुनाव करें। ध्यान रखें कि फल और सब्जियां बिना दाग-धब्बे वाली होनी चाहिए।

साफ और सूखा

अचार को रखने से पहले कंटेनर को अच्छे से डिटर्जेंट से साफ करें और ठीक से सुखाने के बाद ही इसमें अचार को रखें। रोज के यूज के लिए भी अलग से एक छोटे कंटेनर में अचार निकाल लें।

कंटेनर

अचार को हमेशा चीनी-मिट्टी या कांच के कंटेनर में रखना चाहिए। प्लास्टिक या मेटल के कंटेनर में रखने के कारण भी अचार खराब हो सकता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बारिश के मौसम में घर में जरूर रखें लौंग का तेल, जानें फायदे